मुजफ्फरनगर/अमरोहा, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है। मुजफ्फरनगर और अमरोहा में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है।


अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश फरमान पुलिस की गोली से घायल भी हुआ। इस दौरान एक पुलिसकर्मी अतुल भी घायल हुआ है। दोनों घायलो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब थाना सैदनगली पुलिस के जवान गश्त पर थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि भीकानपुर गांव के जंगलों में बदमाश फरमान अपने साथियों के साथ छिपा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसी दौरान फरमान और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें फरमान घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरमान के साथी भागने में कामयाब रहे।


मुजफ्फरनगर में एक बदमाश घायल
मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने गांधी कॉलोनी के हनुमान चौक पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। मगर बाइक पर सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे।


पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों को पचैंडा रोड पर घेर लिया। अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश अंकुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश पर लूट, चोरी और हत्या के लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये हैं।