Banda Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित थे. बदमाशों के पास से चोरी की लाखों की ज्वैलरी समान और कैश बरामद हुआ है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई है जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ बाईपास का है जहां पर आज सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बदमाशों की तलाश पर पहुंची थी, जहां बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश अशोक और गजोधर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.


जहां इस समय उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं और दोनों लूट, चोरी और राहजनी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और आज भी किसी वारदात को अंजाम देने की तलाश में थे, जिसके चलते काफी समय से पुलिस इनकी तलाश में थी, इन दोनों बदमाशों पर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का ईनाम भी घोषित हैं.


इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार हुए दोनों क्रिमिनल इस क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. पुलिस ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि आज फिर ये किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही टीम के ऊपर फायर कर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कल उपचार के लिये भेज दिया गया है, दोनों के पास से अवैध असलहा,भारी मात्रा में सोने, चांदी के जेवरात तथा नगदी भी बरामद हुएं हैं.  साथ ही मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल भी बरामद हुई जिसका यह लोग चोरी में प्रयोग करते थे.


इसे भी पढ़ें


Mayawati से Mulayam Singh Yadav तक, यूपी के सीएम रहे इन नेताओं के पास नहीं कोई अपनी कार


IT Raid in UP: यूपी में सपा नेताओं के घर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, अब इन नेताओं के घर पड़ी रेड