मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुए हैं। हालांकि, इस दौरान चार साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से 3 तमंचे, 5 जिंदा कारतूस, और लूटी हुई गाड़ी बरामद की है।


ये मुठभेड़ रतनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के सटेडी नहर की है। यहां मुखबिर की सूचना पर खतौली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस की टीम को पिकअप गाड़ी दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसानी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गाड़ी में सवार 6 बदमाश खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस की गोलीबारी में दो बदमाश नावेद और कय्यूम घायल हो गए। वहीं, चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने चारों बदमाशों को काफी देर तक ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनो बदमाशों के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।