नोएडा: तेल चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में सरगना घायल, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस की गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया है. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
![नोएडा: तेल चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में सरगना घायल, दो गिरफ्तार Two criminal arrested in an encounter in Noida Uttar Pradesh नोएडा: तेल चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में सरगना घायल, दो गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/5d666483e43b959c6c5e46e31ed0c965_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरा तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस अब उनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
वाहनों से तेल चुराते थे बदमाश
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ दादरी इलाके में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई है. मुठभेड़ के बाद ग्रेटर नोएडा के डीएसपी ने राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ये बदमाश वाहनों से तेल चुराते हैं. हमने एक ट्रक बरामद किया है जिसमें इनबिल्ट टूल्स हैं. इसका इस्तेमाल वो तेल को स्टोर करने के लिए करते हैं."
"Of the two arrested, one is injured with bullet injuries. Given their presence across the district, the gang has been busted for stealing oil from vehicles in the past too. Case to be filed against them," said Rajesh Kumar Singh, Greater Noida DCP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 22, 2021
हथियार बरामद
गोलीबारी में घायल हुआ बदमाश गैंग का सरगना है. उसका नाम मुस्तफा बताया जा रहा है. वहीं दूसरा बदमाश मोमिन है. पुलिस ने बदमाशों के पास से कब्जे से आईसर कैंटर, 100 लीटर डीजल, तेल निकालने के उपकरण व अवैध हथियार बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड में एक बार फिर से सीएम को लेकर संशय, तीरथ सिंह रावत को देना पड़ सकता है इस्तीफा !
रुड़की में है अंग्रेजों के जमाने का कैरोसिन से चलने वाला पंखा, शहर को मिली अनोखी पहचान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)