नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरा तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस अब उनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.


वाहनों से तेल चुराते थे बदमाश
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ दादरी इलाके में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई है. मुठभेड़ के बाद ग्रेटर नोएडा के डीएसपी ने राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ये बदमाश वाहनों से तेल चुराते हैं. हमने एक ट्रक बरामद किया है जिसमें इनबिल्ट टूल्स हैं. इसका इस्तेमाल वो तेल को स्टोर करने के लिए करते हैं."






हथियार बरामद
गोलीबारी में घायल हुआ बदमाश गैंग का सरगना है. उसका नाम मुस्तफा बताया जा रहा है. वहीं दूसरा बदमाश मोमिन है. पुलिस ने बदमाशों के पास से कब्जे से आईसर कैंटर, 100 लीटर डीजल, तेल निकालने के उपकरण व अवैध हथियार बरामद किया है.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में एक बार फिर से सीएम को लेकर संशय, तीरथ सिंह रावत को देना पड़ सकता है इस्तीफा !


रुड़की में है अंग्रेजों के जमाने का कैरोसिन से चलने वाला पंखा, शहर को मिली अनोखी पहचान