बरेली: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. इसी के तहत बरेली के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं. इसके अलावा बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में एक दारोगा भी घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.


हाफिजगंज से बदमाश राशिद गिरफ्तार
पहली मुठभेड़ बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेथल रोड पर हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में छिपे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसाई. पुलिस की गोलीबारी में राशिद घायल हो गया. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. पैर में गोली लगते ही राशिद जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी है. पुलिस के मुताबिक, राशिद के खिलाफ लूट, डकैती, गोकशी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.


भमोरा में बदमाश और दारोगा घायल
इसके अलावा भमोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल्याण यादव नाम के बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. कल्याण पर लूट और डकैती के 14 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को कल्याण की लंबे समय से तलाश थी. मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली हैं. बदमाश कल्याण घायल हुआ है. साथ ही दारोगा के हाथ में भी गोली लगी है. बदमाश कल्याण और दारोगा को आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें:


Vikas dubey Encounter एक और खुलासा, शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने डीजीपी मुख्यालय को लिखे थे 8 शिकायती पत्र