बुलंदशहर: एनकाउंटर में दो इनामी बदमाशों के पैर में लगी गोली, हथियार भी बरामद
बुलंदशहर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा बरामद किया है।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी में पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है। बुलंदशहर में देर रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने दो बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है। पहली मुठभेड़ दिल्ली-कानपुर नेशनल हाइवे पर हुई है। बदमाश लोकेश भाटी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहा था।
पुलिस को दोनों बदमाशों के इरादों का पता चल गया था। दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने योजना बनाई और इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बाइक पर आ रहे लोकेश और उसके साथी को रुकने का इशारा किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान लोकेश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया जबकि उसका साथी बदमाश फरार हो गया। लोकेश के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि लोकेश पर 25 हजार रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
#CRACKDOWN_BULANDSHAHR थाना शिकारपुर पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से हुई मुठभेड, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 25,000 रूपये का पुरूस्कार घोषित एक बदमाश आरिफ उर्फ प्रधान गोली लगने से हुआ घायल, कब्जे से नकदी, एक मोटर साइकिल व अवैध अस्लाह मय कारतूस बरामद @Uppolice @adgzonemeerut pic.twitter.com/nYQbKsS2Dz
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) July 19, 2019
इनामी बदमाश आरिफ गिरफ्तार जिले में दूसरी मुठभेड़ शिकारपुर इलाके में हुई है। देर रात बदमाश आरिफ उर्फ प्रधान अपने एक साथी के साथ बाइक में वारदात को अंजाम देने जा रहा था। पुलिस को दोनों बदमाशों की भनक लग गई और इलाके को घेर लिया। पुलिस को देख आरिफ और उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की फायरिंग में आरिफ के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया। घायल आरिफ को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने उसके पास से बाइक और तमंचा बरामद किया है।