ग्रेटर नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल, हथियार बरामद
ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है. बदमाशों के पास से हथियार और कैश बरामद हुआ है.
ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर किया है. इस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा हुआ कैश और हथियार बरामद किया है.
बिसरख कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लूटपाट करने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी. बदमाशों की सूचना मिलने के बाद चेरी काउंटी सोसाइटी के पास उनकी घेराबंदी की गई. उन्होंने बताया चेकिंग के दौरान पुलिस को दो बदमाश बाइक में आते दिखे. बदमाशों को आता देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इस तरह पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना बिसरख क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 02 बदमाश सचिन व बृजेश गिरफ्तार, बदमाश सचिन गोली लगने से घायल, बदमाशों के कब्जे से मोटर साइकिल, लूट के ₹10,500 रुपये व अवैध हथियार बरामद ! @Uppolice pic.twitter.com/C0jfmMKo6T
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 19, 2021
लूट की रकम बरामद पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश का नाम सचिन है और वो रामपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरा बदमाश बृजेश बदायूं से है. पुलिस ने बदमाशों के पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा लूट के साढ़े 10 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. बदमाशों ने बीते दिनों एक सोसाइटी के सामने युवक से चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: