फिरोजाबाद. कानपुर में विकास दुबे के साथ मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद यूपी पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक्टिव हो गई है. आए दिन यूपी में मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं. अब फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है. पुलिस ने बदमाश को अपने शिकंजे में ले लिया है. घायल बदमाश का नाम विक्की उर्फ बॉक्सर बताया जा रहा है. पुलिस ने गैंगस्टर के पास से बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.


दरअसल, एसओजी को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर विक्की अपने साथी बदमाश के साथ किसी वारदात के लिए शिकोहाबाद जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध दिखाई दिए. रोकने पर वो शिकोाबाद की तरफ भागने लगे. उधर, सूचना मिलते ही शिकोहाबाद पुलिस ने भी घेराबंदी कर दी. खुद को घिरता देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए अरौंज पुलिया से नहर की पटरी पर भागने लगे. इस दौरान पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में विक्की घायल हो गया और बाइक समेत वही गिर गया. वही, दूसरा बदमाश सचिन खेतों की तरफ भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.


पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश विक्की बॉक्सर शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिाफ करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज है. अभी कुछ दिन पहले ही वो जमानत पर जेल से छूटा था.



यूपी: अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, शामली में दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार


विकास दुबे को मिला था राजनीतिक संरक्षण, 2017 के वीडियो में लिया था बीजेपी विधायक भगवती सागर का नाम