Encounter in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में दोनो बदमाश घायल भी हुए हैं. हालांकि बदमाशों का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
कार में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश क्रेटा गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट किया करते थे. ये मुठबेड़ हिंडन पुस्ता के पास हुआ है. डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने राइस सिटी के पास पुस्ता किनारे क्रेटा सवार तीन बदमाशों को रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाय बदमाश फायरिंग करते हुए नर्सरी की तरफ सुनसान रास्ते पर भागने लगे. जवाब में पुलिस ने पीछा कर बदमाशों पर गोलियां चलाई. खुद को जंगल में घिरता देख बदमाशों ने फिर गोलियां चलाई. पुलिस की गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों का नाम सिराज और रामू है. पुलिस ने बताया कि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
हथियार बरामद
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और क्रेटा गाड़ी बरामद की है. पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: