आगरा: डकैती करने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में घायल हुए दो बदमाश
आगरा में पुलिस ने डकैती करने आए दो बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर दिया है. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है.
![आगरा: डकैती करने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में घायल हुए दो बदमाश two criminal injured in police encounter in agra who came for robbery आगरा: डकैती करने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में घायल हुए दो बदमाश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01184956/encounter.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा. यूपी के आगरा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना एत्माउद्दौला इलाके के कमला नगर में डकैती करने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गई हैं. गोली लगने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.
ये मुठभेड़ शनिवार तड़के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रामबाग फ्लाईओवर के पास यमुना किनारे हुई है. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. प्रभारी बरहन ने जलेसर क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को देख बदमाश रामबाग की तरफ भागे जहां पुलिस ने उन्हें यमुना नदी किनारे पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों डकैतों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपनी तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी जिससे दोनों डकैत पुलिस की गोली से घायल हो गए.
गैंग के पांच साथी भी गिरफ्तार एसएसपी बबलू कुमार ने बताया देर रात पुलिस ने न्यू आगरा क्षेत्र से सात बदमाशों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान सुनील कुशवाहा और सुनील बघेल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और पिस्टल बरामद की है.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ: स्कूल मैनेजर की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार
बुलंदशहर शराब कांड का मुख्य आरोपी कुलदीप गिरफ़्तार, अबतक 5 लोगों की हुई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)