नोएडा. यूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है. दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम
खबर के मुताबिक, ये मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर 62 में रामलीला मैदान के पास हुई है. पुलिस ने यहां चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान पुलिस ने डिजायर कार को रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने कार रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए.
बदमाशों की पहचान बुलंदशहर निवासी रिजवान और अलीगढ़ निवासी गुलजार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है. पुलिस को कई जिलों में इनकी तलाश थी.
गोकशी की घटना को अंजाम देते हैं बदमाश
पुलिस ने बताया कि रिजवान और गुलजार गोकशी की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस लगातार इनकी तलाश में थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, देशी पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: