नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से ऑटो, मोबाइल फोन और हथियार बरामद किए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर 58 में हुई है. एक बदमाश की पहचान साहिबाबाद निवासी दिलशान और सलमान के रूप में हुई है. दरअसल, पुलिस को देर शाम लूट की वारदातों की शिकायतें मिली थी. पुलिस को पता चला कि दोनों लूट ऑटो सवार बदमाशों ने की थी. जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी.
जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि बीती रात पुलिस सेक्टर 62 गोलचक्कर और एनआईबी के पास इन बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर कर रही थी. तभी सामने से इन बदमाशों के ऑटो को आते दिखा, जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की. बदमाश पुलिस को देखने के बाद फायरिंग करने भागने लगे. बदमाशों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. गोलीबारी में दोनों बदमाश घायल हो गए.
फिलहाल दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इनके कब्जे से एक ऑटो, तमंचा, 2 कारतूस, पिस्टल, लूट के 4 मोबाइल और कैश बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: