मेरठ. पश्चिमी यूपी में बदमाशों पर पुलिस का कहर जारी है. शुक्रवार रात भी मेरठ का ब्रह्मपुरी इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल, बीती रात यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से कई देर तक हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान तीन अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे.


चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
दरअसल, ब्रह्मपुरी में पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रोकने की कोशिश की. कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और कार से उतरकर भागने लगे. पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई और बदमाशों को घेर लिया. गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें अपने शिकंजे में ले लिया. इस दौरान तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है. वहीं, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कार व हथियार बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट कार, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों का नाम गुलफाम और मेहराज है. दोनों बदमाशों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बरामद कार चोरी की बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें:



हाथरस केस: घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर, 60 जवान तैनात, ऐसी है पीड़ित परिवार की सुरक्षा


UP: माफिया अतीक अहमद के बाद अब छोटा राजन के गुर्गे के आशियाने पर चला सरकारी बुलडोज़र