बरेली: बाइक में स्क्रेच लगने पर दो बदमाशों ने सरेआम की फायरिंग, 6 लोग घायल
बरेली में दो बदमाशों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर फायरिंग हुई. दोनों बदमाशों की फायरिंग में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली. यूपी के बरेली जिले में दो बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. मामूली विवाद के चलते हिस्ट्रीशीटर दो बदमाशों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोलाबारी में 6 राहगीर घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रहा है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दिनदहाड़े गोलीबारी से इलाके के लोग दहशत में है.
ये मामला प्रेमनगर थाना इलाके के केडीएम रोड का बताया जा रहा है. फायरिंग करने वाले बदमाशों का नाम मोंटी और लकी है. खबर के मुताबिक, मोंटी और लकी केडीएम इंटर कॉलेज रोड पर अपनी-अपनी बाइक ठीक करवा रहे थे. तभी लकी और मोंटी की बाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में मोंटी की बाइक में स्क्रेच लग गए. मामूली स्क्रेच को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बदमाशों ने अवैध तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी.
महिला के सिर में लगी गोली
इस फायरिंग में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला को पास के ही वेग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है गोली उसके सिर में लगी है. इसके अलावा बाकी लोगों को छर्रे लगे हैं.
धारा 307 के तहत केस दर्ज
वहीं. सरेआम हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. जिस जगह फायरिंग हुई वहां पर हमेशा पुलिस की पिकेट लगी रहती है. कुछ ही दूरी पर कोहाड़ापीर पुलिस चौकी भी है. यही वजह है कि वक्त रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और लकी और मोंटी को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: