रायबरेली: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्‍या के बाद प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड़ में है. रायबरेली में भी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला रखा है रही है. चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फिर भागने का प्रयास किया.


पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में रंजीत सिंह घायल हो गया तो वहीं उसके साथी रवि ने पुलिस के सामने घुटने टेक दिए. दोनों बदमाश 3 जुलाई को महराजगंज में एक अधेड़ की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे और पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. दोनों बदमाशों पर रायबरेली पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.


दरअसल, कानपुर शूटआउट के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. रायबरेली में भी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान ही पुलिस को बछरावां से शिवगढ़ रोड पर एक संदिग्ध बोलेरो तेजी से जाती हुई दिखी. रोकने पर गाड़ी सवार बदमाशों ने चेकिंग कर रही बछरावां पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने पूरे मामले की सूचना अधिकारियों को दी.



सूचना मिलने के बाद महराजगंज पुलिस और स्वाट टीम ने संदिग्ध बोलेरो की तलाश शुरू कर दी. बोलेरो को हरदोई गांव के पास पुलिस और एसओजी टीम ने घेर लिया. खुद को घिरता देख बुलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि बदमाश के दूसरे साथी को पुलिस ने दबोच लिया.


यह भी पढ़ें:



कानपुर एनकाउंटर: वारदात के 6 दिन बाद भी विकास दुबे फरार, इनाम की रकम 10 गुना बढ़ी, 10 राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश


Vikas Dubey News Update: विकास के दो साथियों का एनकाउंटर, कानपुर में प्रभात मिश्रा और इटावा में रणबीर ढेर