बाराबंकी, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है। बाराबंकी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो इनमी बदमाश ढेर हो गए। हालांकि, इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


ये मुठभेड़ मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज चौकी के पास हुई है। दरअसल, पुलिस को चेकिंग के दौरान इलाके में लूट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसपी साहनी ने कई थानों को अलर्ट कर दिया था। सूरत गंज चौकी के पास चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बाइक से जा रहे बदमाश जुबेर और लोमस को रोकने की कोशिश की। पुलिस द्वारा रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोलीबारी की गई। इस दौरान दोनों बदमाशों को कई गोलियां लगी और घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर सुमित श्रीवास्तव और एक सिपाही शमशुल हसन गम्भीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीतापुर जनपद के निवासी इन बदमाशों पर लूट, हत्या जैसे तीन दर्जन के ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। इन पर 50 हजार और 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था पुलिस ने खुलासा किया कि ये बदमाश एक बैंक को लूटने की भी योजना बना रहे थे।