गोरखपुर. गोरखपुर जिले की पहली महिला गैंगेस्‍टर के घर नातिन के जन्‍मदिन की पार्टी में गोली चलने से दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को चोरी-छुपे बीआरडी मेडिकल कालेज लाया गया. जहां गुलरिहा पुलिस को देर रात 12.30 बजे इस प्रकरण के बारे में जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब साथ आए लोगों से पूछताछ की, तो परत-दर-परत मामला खुल गया. पुलिस ने महिला गैंगेस्‍टर और एक अन्‍य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गोली चलाने वाले एक गैंगेस्‍टर और दो अन्‍य बदमाशों की पुलिस को तलाश है.


घायल बदमाश इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे


पुलिस लाइन्‍स के व्‍हाइट हाउस सभागार में एसपी सिटी डा. कौस्‍तुभ ने घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि गुलरिहा थाने की पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज में गोली से घायल दो लोगों के पहुंचने की जानकारी 30 अक्‍टूबर की रात 12.30 बजे हुई थी. जब पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो उसी रात 11 बजे तिवारीपुर थानाक्षेत्र के सूर्य विहार कालोनी की गोरखपुर की पहली महिला गैंगेस्‍टर गीता तिवारी के घर नतिनी के जन्‍मदिन की पार्टी के के दौरान डीजे पर नाच के दौरान गोली चलने की बात सामने आई है.


घायल नीतिश पर आपराधिक मामले दर्ज हैं


एसपी सिटी डा. कौस्‍तुभ ने बताया है कि घायल युवक नीतिश सिंह के पिता कृष्ण प्रताप सिंह ने महिला गैंगस्टर समेत पांच आरोपियों जिनमें गीता तिवारी, जस्सू जायसवाल, सिरिंस सोनकर, छोटू कुरैशी और अश्वनी उर्फ रॉकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्‍होंने बताया कि नीतिश और उसके साथ घायल हुआ मोहम्‍मद आमीर के खिलाफ भी पूर्व में हत्‍या और हत्‍या के प्रयास समेत अनेक मामले दर्ज रहे हैं. इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों गैंगेस्‍टर गीता तिवारी और जस्‍सू जायसवाल को तिवारीपुर इलाके के डोमिनगढ़ रेलवे स्‍टेशन के बाहर से 1 नवंबर की सुबह 6.30 बजे गिरफ्तार कर लिया है. गैंगेस्‍टर गीता तिवारी कुछ ही दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आई है. पुलिस ने आरोपी जस्‍सू जायसवाल के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.


गीता तिवारी पर गैंगस्टर समेत छह केस दर्ज हैं


एसपी सिटी ने बताया कि तिवारीपुर थानाक्षेत्र के सूर्यविहार कालोनी की रहने वाली गीता तिवारी पत्‍नी स्‍व. शिव कुमार तिवारी के खिलाफ पूर्व में हत्‍या के प्रयास, लूट और गैंगेस्‍टर समेत कुल छह मामले दर्ज हैं. इसमें कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 457, 380, 411 और गोरखनाथ थाने में पांच अलग मुकदमे आईपीसी की धारा 380, 411, 457, 380, 411, 457, 380, 411, 3(1) गैंगेस्‍टर एक्‍ट, 147, 148, 149 और 307 के तहत दर्ज हैं. वहीं, जस्‍सू जायसवाल के ऊपर हत्‍या, हत्‍या के प्रयास, लूट, आर्म्‍स एक्‍ट, 3(1) यूपी गैंगेस्‍टर एक्‍ट, के तहत गोरखपुर के शाहपुर, कैंट, तिवारीपुर और अंबेडकरनगर जिले के टांडा में कुल 12 मामले दर्ज हैं.


तीन फरार बदमाशों की तलाश


पुलिस को गोली चलाने वाले गोरखपुर के लच्‍छीपुर 10 नंबर बोरिंग के रहने वाले सिरिंस सोनकर की तलाश है. इसके ऊपर हत्‍या, हत्‍या के प्रयास, लूट, यूपी गैंगेस्‍टर एक्‍ट समेत गोरखपुर के कैंट, तिवारीपुर थाने में कुल पांच मामले दर्ज हैं. इसके अलावा दो अन्‍य आरोपी तिवारीपुर के अंधियारीबाग के रहने वाले छोटू कुरैशी के ऊपर दो हत्‍या के प्रयास समेत अन्‍य मामले में दो मुकदमें दर्ज हैं. देवरिया जिले के कोतवाली इलाके के राधोनगर गसड़वार रेलवे किनारे के रहने वाले फरार अश्‍वनी उर्फ रॉकी के खिलाफ भी हत्‍या, हत्‍या के प्रयास समेत गोरखपुर के गोरखनाथ और तिवारीपुर में तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों के खिलाफ 15-15 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है.


गैंगेस्‍टर गीता तिवारी की नातिन के जन्मदिन में घर पर ही एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें कई अपराधी किस्म के लोग भी आए हुए थे और जश्न के दौरान ही फायरिंग हो गई. पुलिस ने महिला गैंगेस्‍टर गीता तिवारी और जस्‍सू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गीता के ऊपर जहां 6 तो वहीं जस्‍सू जायसवाल के ऊपर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: नेचर लवर्स के लिये अच्छी खबर, खुल गया दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व, इन नियमों का रखना होगा ध्यान