जौनपुर: कैश वैन गार्ड की हत्या करने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर, पुलिस टीम को मिला 1 लाख का इनाम
यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को ढेर कर दिया है. बदमाशों पर कैश वैन के गार्ड की हत्या का आरोप है.

Encounter in Jaunpur: यूपी के जौनपुर जिले में बड़ा एनकाउंटर हुआ है. पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को ढेर कर दिया है. दोनों बदमाशों पर कैश वैन के चालक की हत्या का आरोप है. लूट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस की टीम को मिला इनाम
बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराने वाली टीम को सम्मानित किया गया है. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये बतौर इनाम में दिए हैं.
एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की गोली से एक आरक्षी भी घायल हुआ है. पुलिस ने मौके से पिस्टल, तमंचा, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है.
Jaunpur | Two criminals, who shot dead a cash van guard after a failed attempt of looting the van on August 9, were neutralised during an encounter with police. Police team has been rewarded with Rs 1 lakh by Additional Chief Secretary, Home Department, UP govt (10.08)
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2021
गोली मारकर हुई थी गार्ड की हत्या
कैश वैन गार्ड की हत्या का मामला बक्शा थाना इलाके के धनियामऊ बाजार का है. पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया था कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में दोपहर करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे. जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे.
उन्होंने बताया कि नकदी वैन के साथ चल रहे गार्ड राम अवध चौबे ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी. इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:
Flood in UP: बाढ़ से प्रभावित 22 जिलों के सैकड़ों गांव, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन
राशिद अल्वी बोले- 11 दिन में पाकिस्तान को भारत का हिस्सा बनाएं पीएम मोदी, साथ है कांग्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

