Shamli News: शामली में सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, दो दिनों तक चलेगा आयोजन
Shamli News: शामली जनपद के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित गांव सिभालका में आज कैराना सांसद, सदर विधायक और जिला अधिकारी ने दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
UP News: शामली जनपद के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित गांव सिभालका में आज कैराना सांसद, सदर विधायक और जिला अधिकारी ने पहुंचकर दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में आसपास क्षेत्र के खिलाड़ियों ने शिरकत की. इस मौके पर सांसद और विधायक ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खेल को बढ़ावा मिलने की बात कही. गांव सिभालका में आज 2 दिन के सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने किया.
वहीं, उनके साथ सदर विधायक तेजिंदर निर्वाल और जिला अधिकारी जगजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में जिले के आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस खेल प्रतियोगिता में जहां खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा तो वहीं इस प्रतियोगिता के जरिए खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का भी मौका मिलेगा.
कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने दी ये जानकारी
इस संबंध में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है और ये बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के द्वारा सभी सांसदों के लिए आदेश दिया गया था कि अपने अपने क्षेत्रों में एक कमेटी गठित कर खेलों का आयोजन कराया जाए, जिससे खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिले और खेलों को बढ़ावा मिले.
ये भी पढ़ें :-
Kanpur: हिरासत में हालत बिगड़ने के बाद युवक की मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस ने पीटकर मार डाला