Uttarakhand News: पूरे उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते पूरे राज्य में हालात बद से बदतर हो रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन सूबे में भारी बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट रहेगा. बिक्रम सिंह ने बताया कि एक दिन बाद इन जिलों में बहुत भारी बारिश के साथ-साथ देहरादून, ऋषिकेश और आसपास के अन्य जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंबा और उधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट है, कल से रेड अलर्ट रहेगा.


इन दिनों उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश के चलते भू धंसाव और लैंड स्लाइड जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में पिछले दिनों राज्य में बाढ़ का जायजा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और गंगा नदी के जल स्तर का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में अति बारिश के चलते चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है. इसलिए 14-15 अगस्त को चारधाम यात्रा रोक लगा रहे हैं.  



अलर्ट पर रहें अधिकारी- सीएम 


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी और पौड़ी के डीएम से फोन पर बात कर उनके जिलों में हुए नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मौसम विभाग के रेड अलर्ट को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें. बता दें कि इसके पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के चलते अपने आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली.  इसके पहले मौसम विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को उत्तराखंड में तेज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.


ये भी पढ़ें:


UP News: कानपुर की पॉक्सो कोर्ट में फर्जीवाड़ा, बेल रद्द होने के बावजूद जेल से निकला आरोपी, जानें कैसे हुआ खुलासा?