Uttarakhand News: देहरादून में आपराधिक घटनाओं के बीच दो शव बरामद, हत्या है या हादसा नहीं हुआ खुलासा
Uttarakhand News: ताबड़तोड़ अपराध की घटनाओं ने पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. कल शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. आज सुबह महिला और पुरुष के शव मिले.
![Uttarakhand News: देहरादून में आपराधिक घटनाओं के बीच दो शव बरामद, हत्या है या हादसा नहीं हुआ खुलासा Two dead bodies found in Dehradun today amid criminal incidents ANN Uttarakhand News: देहरादून में आपराधिक घटनाओं के बीच दो शव बरामद, हत्या है या हादसा नहीं हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/5110bde3e81d6d2eff7f19c5fa8d038e1700990125544211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में आज (26 नवंबर) सुबह दो शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई. दोनों का आपस में कोई संबंध भी सामने नहीं आया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि कुछ दिन से देहरादून में लगातार वारदात सामने आ रही है.
दो शव बरामद होने से मची सनसनी
ताबड़तोड़ अपराध की घटनाओं ने पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. कल शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. चंद दिन पहले सबसे व्यस्त इलाके राजपुर रोड पर एक ज्वेलरी शोरूम में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरे ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. लूटकांड के बाद एक बेटे ने मां की हत्या कर दी. आज सुबह फिर से एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद हुआ.
हत्या या हादसे का नहीं हुआ खुलासा
देहरादून पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी है. पुलिस की तमाम कवायद के बावजूद अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. कल शाम हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सभी इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान की वजह से सड़क पर जाम लग गया. पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आज सुबह दो शव की बरामद होने के बाद पुलिस की चुनौती और बढ़ गई है. सबसे बड़ी चुनौती मृतकों के पहचान की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)