मुजफ्फरनगर. गंगनहर का पानी बंद होने के कारण अलग-अलग इलाकों में दो कार मिली हैं. दोनों कारों में एक-एक लाश बरामद की गई है. पहली कार रतनपुरी और दूसरी सिखेड़ा थाना इलाके में मिली है. गांव नगला कबीर के पास चितौड़ा झाल के पास पुलिस को एक कार पड़ी होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर सिखेड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नहर में फंसी कार को निकाला गया, जिसमें एक व्यक्ति का गला व सड़ा हुआ शव बरामद हुआ. शव को देखने से लगता है है कि ये सर्दी के मौसम का रहा होगा. क्योंकि मृतक व्यक्ति स्वेटर पहने हुए था. कार से मिले कागजातों के आधार पर पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान हरेन्द्र दत्त आत्रे के रूप में की है. जिस कार से मृतक का शव बरामद हुआ उसका नंबर UP15AK5227 है. पुलिस ने दूसरी लाश की भी पहचान कर ली है.


दोनों मृतकों की गुमशुदगी जनवरी और फरवरी में थाना नई मंडी कोतवाली में दर्ज है. मृतक हरेंद्र के परिवारवालों ने नई मंडी थाने में फरवरी 2021 मे गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. परिवार वालों ने काफी तलाश किया था, लेकिन कोई पता नहीं लग पाया था. लाश मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची सिखेड़ा पुलिस ने कार को बाहर निकाला. 


दरअसल, बरसात के मौसम में गंग नहर में गाद आने के कारण हरिद्वार से गंगा नहर का पानी रोका जाता है. इसी प्रक्रिया में उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण इस बार भी गंग नहर का पानी रोका गया. जैसे ही गंग नहर का पानी कम हुआ तो मुजफ्फरनगर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंग नहर में डूबी कार मिली.


ये भी पढ़ें:


धर्मांतरण मामला: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख, आरोपियों पर लगेगी रासुका, संपत्ति भी होगी जब्त


UP Religious Conversion: यूपी सामने आया धर्मांतरण का पाकिस्तानी कनेक्शन, ISI से फंडिंग का खुलासा