Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को रफ्तार के कहर देखने को मिला. अनियंत्रित कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में एक युवती की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार  के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया है. 


आमने-सामने हुई टक्कर 
मामला बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के डिंगवाही गांव के नजदीक का है जहां बाइक और अनियंत्रित कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और 108 हेल्पलाइन को दी.


घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती 
सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवती की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया है. घटना के वक्त बाइक में एक ही परिवार के 3 लोग बैठे थे जबकि कार में 6 लोग सवार थे. कार सवार उन्नाव के रहने वाले थे और चित्रकूट से वापस आ रहे थे. 


बाइक सवार 2 लोगों की हुई मौत 
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि ईको मारुति कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार बबलू शुक्ला (30), माला (40) की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक में सवार युवती दीपिका की हालत नाजुक होने के कारण उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



ये भी पढ़ें: 


UP Weekend Lockdown: यूपी में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, अब सिर्फ संडे को रहेगा कोरोना कर्फ्यू, योगी सरकार ने जारी किए आदेश


राकेश टिकैत की पुष्कर धामी सरकार को चेतावनी- नेताओं-अफसरों को यूपी बॉर्डर पर बनाएंगे बंधक !