Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में गोदाम में धमाके के बाद लगी भीषण आग, बच्चे समेत दो की मौत
UP Blast News: सिद्धार्थनगर के डीएम ने बताया कि गोदाम में विस्फोट हुआ है. जिसमें अंदर कई रेफ्रिजरेटर रखे हुए थे. हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Siddharthnagar Blast News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के अलीगढवा कस्बे में मंगलवार को एक जोरदार विस्फोट हुआ. जिसमें एक बच्चे समेत दो की जान चली गई. इस बारे में सिद्धार्थनगर के डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मौके पर सभी टीम पहुंची. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह एक गोदाम था और गोदाम के अंदर करीब 6-7 रेफ्रिजरेटर रखे हुए थे.
उन्होंने कहा कि रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में विस्फोट के कारण ऐसा हुआ होगा. इस घटना में एक बच्चे और एक शख्स की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. दो घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और अन्य दो भी खतरे से बाहर हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धमाके के बाद लगी आग
धमाके के तुरंत बाद भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर भेजा गया. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यहां अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था क्योंकि क्षेत्र में कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया.
#WATCH | Uttar Pradesh: An explosion took place in Aligarh town of Siddharthnagar district (31/10) pic.twitter.com/dCjsvSbi4R
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 31, 2023
कौशांबी में भी हुआ था विस्फोट
कुछ दिन पहले ही कौशांबी जिले में भी बड़ा धमाका हुआ था. पुलिस ने बताया था कि कौशांबी जिले के मनौरी बाजार इलाके में शुक्रवार देर रात एक मिठाई कारखाने की रसोई में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद कम से कम आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. विस्फोट का असर इतना जोरदार था कि मिठाई फैक्ट्री के अलावा आसपास के दो और निर्माण ध्वस्त हो गए थे.
ये भी पढ़ें-