कौशांबी: ट्रक से कुचलकर संविदा कर्मी सहित दो की मौत, बेटा गंभीर रूप से हुआ घायल
यूपी के कौशांबी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में संविदा कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मृतक संविदा कर्मी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर बेकाबू ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक संविदा कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मृतक संविदा कर्मी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शख्स का इलाज मंझनपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है.
परिवार में मच गया कोहराम
हादसा उस वक्त हुआ जब संविदा कर्मी अपने बेटे के साथ नगर पालिका भरवारी ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहा था. मौत की खबर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की है.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कोइली का पूरा निवासी महेश कुमार और उसका बेटा अजीत कुमार भरवारी नगर पालिका परिषद में सविंदा कर्मी के रूप में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करते थे. रोजाना की तरह पिता-पुत्र बाइक से सुबह ड्यूटी के के लिए जा रहे थे. घर के पास ही उनके एक रिश्तेदार गूंगा भी बाइक में बैठ लिए. अभी वो महेवाघाट थाना क्षेत्र के को कुम्हियावा के पास ही पहुंचे थे, तभी एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों बाइक समेत गिर गए. इसी दौरान महेश के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया. जिससे उसके चीथड़े उड़ गए.
दी गई आर्थिक मदद
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजीत और गूंगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान गूंगा की भी मौत हो गई. मौत की खबर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, संविदा कर्मियों की मौत की खबर नगर पालिका के कर्मचारियों को हुई तो वो शोक में डूब गए. जिला अस्पताल पहुंचकर अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद प्रदान की. उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी उनकी मदद विभाग की तरफ से की जाएगी.
ये भी पढ़ें: