गोरखपुर: गोरखपुर के औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की बिस्‍कुट-नमकीन बनाने की एक फैक्‍ट्री में ब्‍वायलर फटने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. हादसा उस वक्‍त हुआ, जब शाम 5 बजे के करीब ब्‍वालर में स्‍टीम अधिक बन जाने की वजह से वो फट गया. धमाका इतनी तेज था कि आसपास की दीवार और फैक्‍ट्री के दो बड़े हाल के ऊपर लगी सीमेंट के शेड की छत तक टूट गई. कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज से लोग दहशत में आ गए. गनीमत ये रही कि हादसे के समय दूसरे बड़े हाल में काम कर रहे 40 मजदूर बाल-बाल बच गए.


स्‍टीम अधिक बनने से फट गया ब्वायलर


गोरखपुर के गीडा सेक्‍टर एफई-12 में स्थित बिस्‍कुट, नमकीन और रस बनाने वाली फैक्‍ट्री नांगलिया फूड इंडस्‍ट्रीज प्रा. लि. में स्‍टीम अधिक बन जाने की वजह से ब्‍वायलर फट गया. ब्‍वायलर फटने से वहां काम कर रहे गोरखपुर के देईपार के रहने वाले पुरुषोत्‍तम सिंह (48) की घटनास्‍थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर मुकेश मिश्रा की भी अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गई.


हालांकि, एसडीएम सहजनवां सुरेश राय ने एक की मौत की ही पुष्टि की है. उन्‍होंने बताया कि प्रवीण मोदी की बिस्‍कुट, नमकीन, रस और टॉफी बनाने की फैक्‍ट्री है. उन्‍होंने बताया कि पुरुषोत्‍तम की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे को गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया है. उन्‍होंने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा की धनराशि शीघ्र दी जाएगी.


जबरदस्त धमाके में दो की मौत


फैक्‍ट्री पर काम करने वाले गेटमैन राम प्रसाद ने बताया कि, वे तीन महीने से वहां पर काम कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि वे गेट पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान स्‍टीम अधिक हो जाने की वजह से फैक्‍ट्री का ब्‍वायलर फट गया और इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. उन्‍होंने बताया कि धमाका काफी बड़ा था. इससे फैक्‍ट्री के अंदर ब्‍वायलर के पास की दीवार ध्‍वस्‍त हो गई. वहीं बगल के हाल की सीमेंट के शेड की छत छूटने के साथ खिड़की के शीशे और अन्‍य सामान का भी नुकसान हुआ है.


मृतक पुरुषोत्‍तम सिंह के चचेरे भाई किशन सिंह ने बताया कि, उनके भाई पुरुषोत्‍तम सिंह गीडा स्थित नांगलिया फूड इंडस्‍ट्रीज प्रा. लि. में काम कर रहे थे. इसी दौरान शाम 5 बजे वहां पर ब्‍वायलर फट गया और उसकी चपेट में आने से उनके भाई देईपार गांव के रहने वाले पुरुषोत्‍तम सिंह (48 वर्ष) पुत्र रामनाथ सिंह की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: अनोखे हैं हरिद्वार के पंडों की बहीखाते, कई परिवारों का इतिहास समाया है