कौशांबी, एबीपी गंगा। यूपी के कौशांबी में सोमवार की सुबह भरवारी पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए। तेज आग की लपटों को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। धमाके से मकान धराशाई हो गया। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई। वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य घायल युवती का प्रयागराज के एसआरएन में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री मालिक परिवार समेत भाग निकला।
सूचना मिलते ही एसडीएम चायल, सीओ सिराथू कई थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए। पटाखा फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। हालांकि एसडीएम के लगभग डेढ़ घन्टे की मान मनौव्वल के बाद परिजन माने और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लॉक डॉउन में भी भरवारी कस्बे के रिहायशी इलाके में वारदात के बाद से पुलिस महकमे पर सवालिया निशान खड़ा हो गया।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी चौकी से महज सौ कदम की दूरी पर हैदर अली उर्फ मुन्ना का मकान है। मुन्ना मकान के पिछले हिस्से में अवैध तरीके से पटाखा का कारखाना खोल रखा था। जबकि अगले हिस्से में पटाखा का गोदाम था। यहीं से वह पटाखा की बिक्री भी करता था। उसके कारखाने में आसपास के लोग काम करते थे। लॉक डॉउन के कारण वह भोर में ही सुबह-सुबह ही पटाखा बनवाता था। सोमवार की मोहल्ले की गीता देवी (20), राधिका (30) व पुष्पा (18) पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। लाइट न होने के कारण कमरे में अंधेरा था। इसके चलते में कमरे छोटा पेट्रो मैक्स ( छोटा सिलेंडर) जल रहा था। अचानक बारूद में पेट्रो मैक्स की लपट से आग लग गई। जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके से मकान की छत व दीवार धराशाई हो गया। धमाके की आवाज सुन लोग अपनी छतों और घर से बाहर निकल कर आए तो देखा आग की तेज लपटे आसमान की तरफ जा रहीं थी। मलबे से जलकर पुष्पा बाहर निकली। तब लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस चौकी के लोग भी भागकर मौके पर आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से गीता और राधिका को बाहर निकाला गया। तब तक गीता की मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में राधिका और पुष्पा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालात गम्भीर होने पर चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन रेफर कर दिया। वहां पर राधिका ने भी दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव ले जाने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों के विरोध के आगे पुलिस कुछ नहीं कर पाई। हालांकि एसडीएम चायल ज्योति मौर्या व सिराथू सीओ रामवीर सिंह ने परिजनों को समझया तो वह माने और गीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने दो पटाखा गोदाम व फैक्ट्री को सील कर दिया। उधर फैक्ट्री मालिक हादसे के बाद परिजनों समेत फरार हो गया। एसडीएम ज्योति मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।