जालौन: जालौन में शराब पार्टी के बाद संदिग्ध हालात में दो व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत होने का आरोप लगाया है. वहीं सूचना पर जिलाधिकारी, आबकारी अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंची आला अधिकारियों घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं. साथ ही डीएम और एसपी ने घटनास्थल गांव के कई घरों में अवैध शराब को लेकर छापेमारी भी की है.
घर में की थी शराब पार्टी
आपको बता दें कि, पूरा मामला आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी का है. जहां पर गांव के 4 लोगों ने गांव से ही शराब खरीदकर घर में शराब की पार्टी की थी. शराब पार्टी के बाद अचानक तीन लोगों की तबियत बिगड़ गई और उनको उल्टी व दस्त होने शुरू हो गये. जिसके बाद परिजन उनको उपचार के लिये अस्पताल ले गए. जहां पर दो की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक मृतक व्यक्ति का परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया है. मृतक के परिजन जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व आबकारी अधिकारी सहित पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया. साथ ही डीएम और एसपी ने गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के घर की तलाशी भी ली और घटना की जांच में जुट गयी है.
परिजनों का आरोप गांव में होता है अवैध शराब का कारोबार
वहीं, मृतक के भतीजे ने बताया कि गांव में अवैध शराब बेचने का काम काफी समय से होता है और वहीं, जहरीली शराब पीने से मृतक की हालत बिगड़ी और बाद में उसकी मौत हो गई.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी सही वजह
इस पूरी घटना के बारे में जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने बताया कि गांव में 4 लोगों के द्वारा शराब की पार्टी की गई थी. जिसमे शराब के अत्यधिक सेवन से तीन लोगों की हालत बिगड़ी थी. जिसमे से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. वही एक मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार हो चुका है जबकि दूसरे के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और निश्चित रूप से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें.
रामपुर: अमरूद तोड़ने के विवाद में पड़ोसी युवकों ने ली शख्स की पीट-पीटकर जान, आरोपी फरार