कानपुर: सीवर में सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आये दो सफाईकर्मियों की मौत
कानपुर में सीवर चैंबर की सफाई के लिये उतरे दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से ये हादसा हुआ।
कानपुर, एबीपी गंगा। शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में सीवर की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नाले में दोनों सफाई के लिये उतरे थे, इसी बीच जहरीली गैस से बेहोश हो गये इसके बाद तेज बहाव में दोनों डूब गये, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। उन्हें जिला अस्पताल हैलट में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक अजीतगंज में सीवर भराव की शिकायत पर बुधवार की सुबह करीब तीन बजे एक गाड़ी से कर्मचारी सफाई के लिए पहुंचे थे। ई ब्लॉक बर्रा निवासी 23 वर्षीय सफाई कर्मी कल्ली सीवर के चैंबर में उतरा।
जहरीली गैस की चपेट में आकर वह बेहोश होकर सीवर चैंबर में डूबने लगा। उसे देखकर साथी गुजैनी निवासी 22 वर्षीय गोविंद शोर मचाते हुए चैंबर में उतर गया। वह भी जहरीली गैस के प्रभाव में आकर अचेत हो गया और डूब गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों कर्मियों को चैंबर से बाहर निकलवाया। इस बीच गाड़ी छोड़कर साथ आए अन्य कर्मी व सुपरवाइजर फरार हो गए।