एटा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की पीएसी बटालियन के पास कासगंज की ओर से आ रहे ईटों से भरे ट्रैक्टर और एटा की ओर जा रहे डंपर में भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में चालक और एक मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई. तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


हादसे के बाद सबसे पहले आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल एटा पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सैफई भेज दिया गया है.


पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात इंद्रेश भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह समस्तीपुर गांव के पास ट्रैक्टर ईंट लेकर एटा आ रहा था जिसमें एक चालक और चार मजदूर मौजूद थे. ट्रैक्टर की पीएसी बटालियन के पास सामने से आ रहे हैं डंपर से भिड़ंत हो गई. इसमें ट्रैक्टर चला रहे सूबेदार की मौत हो गई और ट्रॉली में बैठे एक मजदूर की भी मौत हो गई. ट्रॉली में बैठे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.



भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉक्टरों ने मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए सैफई रेफर किया है. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:



हरदोई: ट्रक- ट्रैक्टर की भिड़ंत में मां और उसकी दो बेटियों की मौत, पिता-पुत्र घायल


प्रतापगढ़ में ट्रक और स्कॉर्पियों में भीषण टक्कर, 9 की मौत, चालक को झपकी आने पर हुआ हादसा