बाराबंकी. बाराबंकी जिले के रामस्नेहीघाट इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से टेंपो ट्रैवलर (मिनी बस जैसा वाहन जिसमें करीब एक दर्जन यात्री बैठ सकते हैं) सवार एक महिला समेत दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.


बिहार से आ रहे थे मजदूर


पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंजाब के जालंधर का रहने वाला जसपाल नामक व्यक्ति अपनी फैक्ट्री में काम कराने के लिए बिहार के बांका जिले से 11 मजदूरों को टेंपो ट्रैवलर से लेकर रवाना हुआ था. उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे उनका वाहन रामस्नेही घाट स्थित एक ढाबे के पास रुका. वहां खाना खाने के बाद चालक ने गाड़ी किनारे लगाई और सभी सो गए.


रोडवेज बस ने पीछे से मारी टक्कर


उन्होंने बताया कि तड़के करीब तीन बजे जब आगे का सफर तय करने के लिए ड्राइवर टेंपो ट्रैवलर को लेकर जैसे ही सड़क पर पहुंचा तभी अयोध्या की ओर से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी. इससे टेंपो ट्रैवलर दूसरी ओर जाकर पलट गई.


सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेंपो ट्रैवलर से घायल यात्रियों को बाहर निकलवाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों ने अमरी देवी (35) और जोगी बिंद (44) को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम योगी के आवास पर हुई बैठक, शामिल हुईं फिल्मी हस्तियां