UP News: कुशीनगर में अनियंत्रित कार बड़ीनहर में गिरी, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में जा गिरी. जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
![UP News: कुशीनगर में अनियंत्रित कार बड़ीनहर में गिरी, दो की मौत, एक की हालत गंभीर Two died in Uttar Pradesh Kushinagar after an uncontrolled car fell into Badi Nahar ANN UP News: कुशीनगर में अनियंत्रित कार बड़ीनहर में गिरी, दो की मौत, एक की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/2d19e3eb5063e8dd62134e34021835021691801264188369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Accident in Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से हादसे की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में गिर गई. हादसे के बाद कार में सवार 4 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभर बताई जा रही है. जबकि चौथे शख्स की तलाश अभी भी नहर में की जा रही है. हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के गुड्डू यादव, मनोज यादव, भीम सिंह नवगावा कुर्मीपट्टी और सुबोध मणि एक साथ घर से स्विफ्ट कार में सवार होकर निकले थे. वे सभी कार में सवार होकर रामकोला से सिंगहा के तरफ जा रहे थे. तकरीबन रात 12 बजे के आसपास रामकोला थाना क्षेत्र के दमदरी पुल के पास उनकी कर नियंत्रित हो गई और बड़ी गंडक नहर में जा गिरी.
मौके पर हुई दो की मौत
इस हादसे में गुड्डू और मनोज यादव की मौके पर मौत हो गई वहीं सुबोध मणि को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकलवाया, जिसमें उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. वहीं कार में सवार चौथा शख्स भीम सिंह अभी भी लापता बताया जा रहा है. जिसकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हो गई है.
एक शख्स की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि यह चारों लोग भीम सिंह की बहन की डिलीवरी के बाद उससे अस्पताल में मिलने के बाद लौट रहे थे. तभी उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है और आगे की कार्यवाही कर रही है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: जातीय जनगणना के बाद अब धार्मिक जनगणना की उठी मांग, BJP सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)