यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराकर 30 फीट नीचे गिरी बाइक, दो युवकों की मौत
यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गई।
ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट के पास मंगलवार सुबह तेज गति से जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गई। दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि मुंबई स्थित एक पेन निर्माता कंपनी में सेल्समैन का काम करने वाले गौरव चौहान (45 वर्ष) और पल्लव गौड़ (32 वर्ष) मोटरसाइकिल से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते जेवर क्षेत्र से नोएडा की तरफ जा रहे थे।
युवक जब जीरो प्वाइंट के पास पहुंचे तो, तेज गति से जा रही इनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बने पुल से करीब 30 फीट नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को इसकी की सूचना दे दी गई है।