आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में दो डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक ने दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल, यहां आगरा के दयालबाग रोड पर डॉ. एसएस भागौर और डॉ. सचिन धाकरे के बीच विवाद हो गया. विवाद में डॉ. भागौर ने डॉ. सचिन पर फायरिंग का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच रविवार रात 11:30 बजे के करीब थाना न्यू आगरा क्षेत्र में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. हालांकि, दोनों की बीच ठीक से क्यों और कैसे विवाद हुआ इसका पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि दोनों डॉक्टरों के हॉस्पिटल साथ-साथ हैं. डॉ. एस.एस. भागौर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री और यशवंत हॉस्पिटल के मालिक है.
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी पहुंचे
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री होने की वजह से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंच गये. डॉ. भागौर का आरोप है कि डॉ. सचिन ने पहले हॉस्पिटल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की. उसके बाद रास्ते में जाते समय उन पर भी हमला कर दिया. डॉ भागौर के मुताबिक उन्हें तमंचे की बट से हमला कर घायल किया गया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
उधर, दोनों डॉक्टरों के बीच विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस फायरिंग की घटना को संदिग्ध मान रही है. वहीं पुलिस ने डॉ भागौर और सचिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः
प्रयागराजः डेढ़ करोड़ कीमत की नशीली दवाइयां बरामद, चार गोदामों में कर रखी थीं स्टोर
मुरादाबादः कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, फाइनेंस कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप