(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में आफत की बारिश: अलग-अलग शहरों दो दर्जन लोगों की मौत, योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
UP News: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से कई इलाकों से भारी बारिश देखने को मिली है. बारिश के कारण कई जगहों पर जनहानि की खबरें सामने आई है. अलग-अलग शहरों दो दर्जन लोगों की मौत हुई है.
Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से कई इलाकों से भारी बारिश देखने को मिली है, इसका खास असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र में देखने को मिला है. वहीं बारिश के कारण कई जगहों पर जनहानि भी हुई है, जिसमें कहीं दीवार गिरने से तो कहीं वज्रपात के लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हाथरस में देखने को मिली है. हाथरस में सबसे अधिक 186 मिलीमीटर बारिश हुई है.
वहीं बुलंदशहर और संभल में भी भारी बारिश हुई है. इस बारिश के कारण ब्रजमंडल में सबसे अधिक मौत हुई है जहां मैनपुरी में पांच मौतें हुई हैं, मुरादाबाद मंडल में एक मकान की दीवार गिरने से दो मासूमों की जान चली गई है, कासगंज में तीन लोगों की मौत हुई है, एटा और मथुरा में दो-दो, फिरोजाबाद और बुलंदशहर में एक की मौत हुई है. इसके अलावा कन्नौज, झांसी, फर्रुखाबाद, में भी मकान गिरने की घटनाएं हुई है जिस कारण एक लोग की जान चली गई है. वहीं बांदा में आकाशीय बिजली से भी किसान की मौत हुई है. इटावा में दीवार गिरने से वृद्धा की मौत हो गई है. वहीं अलीगढ़ में 16 मकान ढह गए जिनके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कई घायल हुए हैं.
कानपुर मंडल में बारिश से बारिश से तबाही
इसके अलावा पूर्वांचल के चंदौली आजमगढ़ में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे समेत दो की मौत हुई है. बारिश के कारण कानपुर मंडल के कन्नौज जिले के जगतपुर क्षेत्र में कई पेड़ और पोल गिर गए, कन्नौज, झांसी और फर्रुखाबाद में घर गिरने की घटनाएं हुई है, लखनऊ और आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बरेली मंडल के सभी जिले में भारी बारिश हुई है जिस कारण पिछले 19 साल का रिकॉर्ड टूटा है, वही ताजमहल के मुख्य गुंबद से भी गुरुवार को पानी टपकने की सूचना है.
प्रदेश में हुई बारिश के कारण जनहानि से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत व्यक्तियों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल देने का निर्देश दिया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है और आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Rampur News: आजम खान से हमदर्दी पूर्व एसपी को पड़ी भारी, योगी सरकार ने दिए जांच के आदेश, जानें क्या है मामला?