Accident at Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर दिखना शुरू हो गया है. गाजियाबाद के मसूरी इलाके में घने कोहरे की वजह से लगभग दो दर्जन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे की वजह कम विजिबिलिटी बताया जा रहा है. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि, किसी के भी गंभीर चोटिल होने की जानकारी नहीं है.


हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे गाजियाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुआ है. पुलिस ने कहा कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई और वाहन चालकों ने ब्रेक लगा दिए. इस वजह से ये हादसा हो गया. मसूरी पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि आगे चल रहे वाहनों की स्लो स्पीड के कारण पीछे से आ रहे वाहनों ने भी ब्रेग लगा दिए, एक-एक कर कई वाहनों की टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इस तरह करीब दो दर्जन कारों का ढेर लग गया, लेकिन किसी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई.


"पटाखों और पराली का धुंए से कम हुई विजिबिलिटी"
उधर, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्यों जले पटाखों और पराली के धुंए के कारण विजिबिलिटी कम हो गई थी.


ये भी पढ़ें:


UP: स्कूली छात्रों के अभिभावकों के अकाउंट में 1100-1100 रुपये भेजेगी योगी सरकार, जानें क्या है योजना


Char Dham Yatra: शीतकाल के लिए आज बंद होंगे केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट, तैयारियां पूरी