AMU में बदमाशों ने की फायरिंग, रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात दो भाईयों को लगी गोली
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बेखौफ बदमाशों ने रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात दो सगे भाईयों पर गोली चला दी. सुरक्षाकर्मियों ने दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. दो बदमाश गोलियां चलाते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात दो सगे भाइयों को निशाना बनाया है. दोनों सगे भाई स्कूटर पर सवार होकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नौकरी करने जा रहे थे. इस दौरान टूटी बाउंड्री मेडिकल कॉलौनी के पास घात लगाए बैठे बदमाशों के द्वारा गोली कांड की वारदात को अंजाम दे दिया. गोलीबारी की घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पूरे मामले की सूचना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रॉक्टरीयल टीम को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गई बदमाशों का पीछा करते हुए टीम के द्वारा बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. इसकी सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है. इसकी सूचना जैसे ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वीसी नईमा खातून को हुई तो वह भी अलीगढ़ के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में पहुंच गई उनके द्वारा घायलों का हाल-चाल जाना है,उनके द्वारा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही गई है.
क्या कहते है एएमयू प्रौक्टर वसीम अली
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि, नदीम और कलीम दोनों सगे भाई है, वह अलीगढ़ शहर के रहने वाले हैं. वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात हैं. सुबह 10 बजे लगभग अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने मेडिकल कालॉनी के पास उन पर फायरिंग कर दी जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों आरोपियों को थाना सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही घायल हुए व्यक्तियों में एक के गोली पेट में लगी है और एक के सिर में लगी है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वीसी नईमा खातून के द्वारा घायलों का हाल जाना है. पूरे मामले में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: AI की मदद की लड़कियों की अश्लील फोटो बनाने वाला गिरफ्तार, Instagram पर करता था ब्लैकमेल