Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से यूपी पुलिस के अमानवीय चेहरा की तस्वीर सामने आई है. जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक महिला के साथ दो महिला पुलिस कर्मियों को बेहद दर्दनाक और अमानवीय व्यवहार करते देखा जा सकता है. वीडियो के वायरल होने के कारण सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की छवि धुमिल हो रही है.


हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो एसपी ऑफिस के बाहर का बताया जा रहा है. जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी एक महिला को हाथ पकड़कर घसीटते हुए थाने लेकर जाती नजर आ रही हैं. फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया है. वहीं एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि महिला ने एसपी ऑफिस पहुंच बवाल मचाने की कोशिश की थी, जिस कारण महिला पुलिसकर्मी उसे इस तरह ले जाती नजर आई.


एसपी ऑफिस में महिला ने मचाया बवाल


जानकारी के अनुसार हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा है. जिसकी शिकायत लेकर वह एसपी ऑफिस पहुंची थी. इस दौरान वह एसपी से मिलकर अपनी शिकायत बताने के बावजूद एसपी ऑफिस की दीवार पर चढ़कर बवाल मचाने लगी. जिसके बाद जानकारी होने पर महिला थाने से पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने उसे दीवार से उतारकर घसीट कर ले जाने लगी.


एसपी ने दिए जांच के आदेश


फिलहाल इस तरह से महिला को ले जाते देख आस-पास मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके वायरल होते ही एसपी ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि महिला ने पहले भी इस तरह से बवाल मचा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जानकारी के अनुसार महिला ने कुछ ही समय पहले पुलिस क्लब की दीवार पर चढ़कर पेड़ पर अपनी धोती से फंदा बनाकर जान देने की कोशिश की थी.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: कांग्रेस ने अर्चना गौतम को किया निष्कासित, लगाए थे बदसलूकी के आरोप