Soochna Ayukt UP News: यूपी सरकार ने गुरुवार को मुख्य सूचना आयुक्त के साथ सूचना आयुक्तों की सूची जारी की है. इस सूची में पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. इसके बाद से पूर्व डीजीपी ओपी सिंह और पूर्व डीजीपी डीएस चौहान का ड्रीम पोस्ट उनके हाथ में आते आते रह गई.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास में जाकर ओपी सिंह मिले तो तो वहीं गोरखपुर जाकर डीएस चौहान ने सीएम योगी से मुलाकात की थी . दोनों का सपना मुख्य सूचना आयुक्त बनना था. पर सूची में सीएम ने आपके विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त बनाकर इन दोनों के सपने को तोड़ दिया है. इसके पहले पिछली बार भावेश कुमार के मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने के समय भी ओपी सिंह का सपना चकनाचूर हुआ था. ओपी सिंह ने हाल ही अपने किताब "क्राइम, ग्राइम एंड गम्पशन" को सीएम योगी समेत तमाम लोगों को भेंट किया था.
मुरादाबाद, आजमगढ़ समेत इन 5 जिलों के लिए शुरू होगी फ्लाइट, यहां जानें- टाइमिंग और सब कुछ
ये बने मुख्य सूचना आयुक्त
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की सिफारिश पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के लिए मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की है. इसमें राज्य के पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. पूर्व आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के साथ ही विभिन्न जनपदों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ये बने सूचना आयुक्त
जिन दस लोगों को सूचना आयुक्त बनाया गया है उसमे सुधीर कुमार सिंह (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), गिरजेश कुमार चौधरी (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), डॉ दिलीप कुमार अग्निहोत्री (एसोसिएट प्रोफेसर), पद्म नारायण द्विवेदी (वरिष्ठ पत्रकार), स्वतंत्र प्रकाश (वरिष्ठ अधिवक्ता), मोहम्मद नदीम (वरिष्ठ पत्रकार), राजेन्द्र सिंह, शकुंतला गौतम (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी), राकेश कुमार (पूर्व न्यायिक अधिकारी) और विरेन्द्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार) को प्रदेश का सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है.