बागपत में युवक को गोली मारकर दो दोस्त फरार, घायल युवक की हालत चिंताजनक
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौली गांव के पास दो दास्तों ने अपने ही साथी को गोली मारकर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत में तीन दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद होने पर एक दोस्त को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली मारने के बाद फरार दो दोस्तों को पुलिस तलाश रही है और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौली गांव के पास दो दास्तों ने अपने ही साथी को गोली मारकर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे चिंताजनक हालत में मेरठ रेफर किया है. घायल युवक मेरठ के सरधना का रहने वाला है.
बागपत और बड़ौत के रहने वाले दो युवकों ने फोन कर मेरठ के सरधना से अपने दोस्त सिराजुद्दीन को बुलाया. तीनों युवकों को किसी काम के सिलसिले में बात करनी थी. सिराजुद्दीन बाइक से बड़ौत आया. शाम लगभग सवा चार बजे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर तीनों दोस्तों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों युवकों ने सिराजुद्दीन को गोली मार दी और फरार हो गए.
गोली लगने के बाद घायल अवस्था में हाइवे पर पहुंचा युवक गोली लगने की घटना के बाद सिराजुद्दीन घायल अवस्था में संपर्क मार्ग से हाईवे पर आया और एक मकान के बाहर बैठे लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिराजुद्दीन को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सिराजुद्दीन की हालत को गंभीर होने के कारण उसको मेरठ के लिए रैफर कर दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-
थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को दिया गया नेपाली सेना के ऑनरेरी-जनरल का रैंक
Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने हासिल किया फाइनल का टिकट