Shamli News: शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में गांव के ही रहने वाले मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने मिलकर दोस्त के साथ हुए विवाद के चलते उसकी निर्मम हत्या की थी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा किया है. 


दरअसल, शामली जनपद में एक बार फिर विश्वास और दोस्ती का कत्ल हुआ है. जहां एक दोस्त दो अन्य दोस्तों को अपनी गाड़ी में लेकर हरिद्वार घुमाने गया था. उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और दोनों दोस्तों ने मिलकर फिर घर आने के बाद 19 नवंबर को सुबह अपने दोस्त सुनील की हत्या कर दी. दोनो आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.


पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल 


इस मामले में पुलिस ने मृत युवक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मात्र 24 घंटे में हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि हरिद्वार घूमने के दौरान हुए विवाद के चलते ही सुनील की दोनों ने मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें :-


Lucknow News: प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग


UP News: सपा नेता राजपाल कश्यप ने बीजेपी को बताया झूठ की फैक्ट्री, कहा- पीएम-सीएम को मिलना चाहिए झूठ बोलने का पद्मश्री पुरस्‍कार