मथुरा. दिल्ली से भागकर आई दो बच्चियां मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भीख मांगती दिखी है. रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम ने इन बच्चियों को उनके परिजनों के पास सौंप दिया है. बच्चियों की उम्र 10 और 7 साल है.
राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम रविवार की शाम को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन पर लावारिस बच्चों की तलाश कर रही थी. उसी समय उन्हें वहां खड़ी एक ट्रेन के यात्रियों से भीख मांगती दो बच्चियां दिखाई दीं. इनकी उम्र 10 और 7 वर्ष बताई जा रही है. चाइल्ड लाइन की टीम दोनों बच्चियों को लेकर बूथ पर पहुंची.
परिजनों को सौंपी गई बच्चियां
चाइल्ड लाइन के काउंसलर उमेश कुमार ने बच्चियों से उनके परिजनों के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया. पहले तो बच्चियां उन्हें कोई भी जानकारी देने को तैयार ही नहीं थीं, लेकिन जब उन्होंने सहानुभूति पूर्वक प्यार से पूछा तो उन्होंने जानकारी दी. बच्चियों ने बताया कि उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है, वे अनाथ हैं और दिल्ली के सराय काले खां इलाके में रिश्तेदार के साथ रहती हैं. काउंसलर ने परिजनों को बुलाकर बुलाकर बच्चियों को उनके पास सौंप दिया. परिजनों को सलाह दी गई कि उनका पहले से ज्यादा ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें: