प्रयागराज में एनकाउंटर में घायल हुए दो बदमाश, 25-25 हजार का था इनाम
प्रयागराज के यमुनापारा इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हुए हैं। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था।
![प्रयागराज में एनकाउंटर में घायल हुए दो बदमाश, 25-25 हजार का था इनाम two goons injured in an encounter in prayagraj प्रयागराज में एनकाउंटर में घायल हुए दो बदमाश, 25-25 हजार का था इनाम](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/24132440/lkofiring-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस लगातार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आए दिन अलग-अलग जिलों से मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला प्रयागराज का है जहां यूपी पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशों समेत तीन को हिरासत में लिया है। बदमाशों के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ यमुनापार के बारा इलाके में हुई।
पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों पर लूट और जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। बीते दिनों भी इन बदमाशों ने पुलिस की एक टीम पर हमला किया था। इस हमले में सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस की ओर से इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वहीं, उमेश कोल नाम के एक बदमाश ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है। उसका आरोप है कि पुलिस ने उसे कई दिनों तक हिरासत में रखा था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)