महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में मामूली विवाद को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इसी बीच कॉलेज के ही छात्र ने फायरिंग कर दी जिसमें एक छात्र बाल-बाल बच गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने घायल हुए छात्रों को डॉक्टरी परीक्षण और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुए इस विवाद के बाद छात्रों में डर का माहौल है.
इस बात को लेकर हुआ विवाद
मामला महोबा के पॉलिटेक्निक कॉलेज का है. यहां पढ़ने वाले फाइनल ईयर के कुछ छात्र द्वितीय ईयर के छात्रों से विवाद कर रहे थे. द्वितीय वर्ष के छात्रों का कहना था कि तृतीय वर्ष के छात्र छात्रों को सर या भाई साहब कहकर संबोधित करें. तभी विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले फाइनल ईयर के ही कुछ अन्य छात्र सेकंड ईयर के छात्रों को बचाने के लिए आ जाए. जिसमें हॉस्टल ओर बाहरी छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया.
पुलिस ने बरामद किया तमंचा
फाइनल ईयर के दोनों छात्र गुटों में विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. विवाद में पॉलिटेक्निक के ही छात्र उत्कर्ष वर्मा ने अपने पिता का पुलिस में होने का रौब बताते हुए एक छात्र के सिर पर कुर्सी मार दी और वहीं एक अन्य छात्र पर तमंचे से फायर कर दिया. जिसमें एक छात्र बाल-बाल बच गया. सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने पॉलिटेक्निक पहुंचकर विवाद कर रहे छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और घायल छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने विवाद में इस्तेमाल हुए देसी तमंचे को बरामद कर लिया है.
कॉलेज में भगदड़ मच गई
पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाष शुक्ला ने बताया कि आकाश सिंह और उत्कर्ष वर्मा ये दोनों काफी समय से आराजकता फैला रहे हैं. शुक्रवार को हॉस्टल ओर गैर हॉस्टल के छात्रों के बीच बर्चस्व को लेकर मारपीट शुरू हो गई थी. कॉलेज में भी भगदड़ का माहौल हो गया था. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुचकर स्तिथि को नियंत्रण में किया.
ये भी पढ़ें: