UP News: कानपुर में साइबेरियन पक्षियों का हो रहा शिकार, वीडियो वायरल होने पर दो शिकारी गिरफ्तार
UP News: कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में गंगा किनारे कुछ शिकारी साइबेरियन पक्षियों को जाल में फंसाकर पकड़ रहे हैं. इसी बीच शिकारी द्वारा पक्षियों को पकड़ कर ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मौसम के करवट लेते ही और ठंड के आगमन के साथ ही गंगा किनारे विदेशी पक्षियों का प्रवास शुरू हो जाता है. प्रति वर्ष की तरह ही सर्दियों का मौसम आते ही इस वर्ष भी बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी गंगा किनारे पहुंचे हैं. वहीं इस दौरान एक हैरतभरी घटना ने सभी को दंग कर दिया है. दरअसल शहर के कुछ शिकारियों ने इन साइबेरियन पक्षियों का शिकार शुरू कर दिया है.
कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में गंगा किनारे कुछ शिकारी साइबेरियन पक्षियों को जाल में फंसाकर पकड़ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर शिकारी द्वारा पक्षियों को पकड़ कर ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर महाराजपुर थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए शिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गंगा किनारे साइबेरियन पक्षियों का डेरा
इन दिनों मौसम के करवट लेते ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजपुर में गंगा किनारे कटरी क्षेत्र में साइबेरियन पक्षियों ने डेरा डाल रखा है. पक्षियों के आते ही कटरी के किनारे रहने वाले शिकारियों ने इन पक्षियों का शिकार शुरू कर दिया है. शिकारियों द्वारा पक्षियों के शिकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में दो युवक बड़ी बेरहमी से साइबेरियन पक्षियों के पैर पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. साइबेरियन पक्षियों के शिकार का वीडियो वायरल होने बाद वनविभाग और पुलिस हरकत में आ गई.
दो शिकारी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने ग्रामीणों से शिकारियों के घरों और ठिकानों की जानकारी जुटाकर छापेमारी की और दो शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग सरसौल बीट प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने चार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वन विभाग के अधिकारी, एसीपी चकेरी, नर्वल तहसील प्रशासन ने विदेशी पक्षियों की तस्करी के मामले को संज्ञान में लेकर शिकार करने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः
अखिलेश के बहाने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सीएम योगी ने किया बड़ा हमला, बोले- ये बीमारी बिहार में भी...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
