गोरखपुर की पहली महिला गैंगेस्टर के घर नातिन के जन्मदिन की पार्टी में चली गोली, दो घायल
गोरखपुर में महिला गैंगेस्टर को घर पर नातिन की जन्मदिन की पार्टी थी. यहां कई अपराधी भी थे. इसी दौरान फायरिंग हो गई और दो लोग घायल हो गये.
गोरखपुर. गोरखपुर जिले की पहली महिला गैंगेस्टर के घर नातिन के जन्मदिन की पार्टी में गोली चलने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को चोरी-छिपे बीआरडी मेडिकल कालेज लाया गया. जहां गुलरिहा पुलिस को देर रात 12.30 बजे इस प्रकरण के बारे में जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब साथ आए लोगों से पूछताछ की, तो परत-दर-परत मामला खुल गया. पुलिस को जानकारी मिली कि तिवारीपुर इलाके के सूर्यविहार कालोनी में रहने वाली गोरखपुर की पहली महिला गैंगेस्टर की नातिन के जन्मदिन की पार्टी में गोली चली है. जो कुछ ही दिन पहले जेल से छूटी है.
महिला गैंगेस्टर समेत दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में महिला गैंगस्टर गीता तिवारी के घर जन्मदिन पार्टी में शुक्रवार की रात 11 बजे के आसपास गोली चल गई. गोली लगने से नीतीश सिंह और आमिर नाम के दो युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. नीतीश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर महिला गैंगस्टर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जन्मदिन की पार्टी का आयोजन था
गैंगेस्टर गीता तिवारी की नातिन के जन्मदिन में घर पर ही एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें कई अपराधी किस्म के लोग भी आए हुए थे और जश्न के दौरान ही फायरिंग हो गई. पुलिस ने नीतीश के पिता की तहरीर पर चार नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ ने बताया है कि गुलरिहा थाने की पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज में गन शॉट मामले की जानकारी मिली थी. वहीं जब पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो तिवारीपुर थाना के सूर्य विहार कालोनी की गीता तिवारी के घर जश्न के दौरान गोली चलने की बात सामने आई है. एसपी सिटी ने बताया है कि घायल युवक नीतिश सिंह के पिता कृष्ण प्रताप सिंह ने महिला गैंगस्टर समेत चार आरोपियों जिनमें गीता तिवारी, जस्सू जायसवाल, सिरिंज सोनकर और छोटू कुरैशी नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि चारों बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड है. लूट, हत्या और गैंगस्टर के मामले में इन पर पूर्व में कार्रवाई की गयी है.
ये भी पढ़ें.
आगरा: 2022 के आखिरी तक दौड़ने लगेगी मेट्रो, जल्द मुख्यमंत्री रख सकते हैं मेट्रो की आधारशिला