बरेली, एबीपी गंगा। बरेली में इन दिनों अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ीं हैं। अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म सा हो गया है। बच्चों के अपहरण कर उनकी हत्याएं की जा रही हैं। जिले में 24 घंटे के अंदर दो बच्चों का अपहरण कर हत्या कर दी गई तो दिन में पॉश इलाकों में चोरियां हो रही हैं। हालात यह हैं के वित्त मंत्री को पुलिस अफसरों के पेच कसने पड़े जिसके बाद देर रात कई थानों के इंस्पेक्टरों पर गाज गिरी है।
जानकारी के मुताबिक 14 साल के अयान सैफी हाईस्कूल का छात्र था, तीन दिन पहले शाम के वक्त होटल से खाना लेने गया था क्योंकि उस दिन घर पर भिंडी की सब्जी बनी थी जो उसे पसंद नहीं थी। अयान स्कूटी से होटल खाना लेने गया लेकिन फिर वापस नहीं लौटा और तीन दिन बाद उसकी हत्या की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया। अयान का शव बिथरी के उड़ला जागीर में नदी किनारे रेत के बोरे से दबा हुआ मिला। पुलिस अयान के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले आई और फिर परिजनों को सुचना दी। जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने कहा की उन्हें इंसाफ चाहिए। अयान की बहन का आरोप है उसके भाई की हत्या सलीम और सुरेंद्र ने की है। इन दोनों ने अयान की बहन इरम की नगर निगम में नौकरी लगवाने के लिए एक लाख रूपये लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं लग सकी। अयान का घर कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया स्थित चेतना कालोनी में है।
छात्र कमर में स्कूल की बेल्ट बांधा था। बेल्ट पर जेएम इंटर कालेज नकटिया लिखा था। इस पर बिथरी पुलिस ने कैंट पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद कैंट इंस्पेक्टर ने अपने यहां से एक छात्र के लापता होने की सूचना दी। कुछ देर बाद घरवाले पहुंच गए और छात्र के शव की शिनाख्त अयान के रूप में की। कैंट इंस्पेक्टर अशोक का कहना है की जल्द ही आरोपयों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
वही ताबड़तोड़ हो रही वारदातों के बाद वित्त मंत्री ने पुलिस अफसरों की क्लास ली तो देर रात एसएसपी मुनिराज ने 8 थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया।