Pilibhit Tiger Attack: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ससुराल से लौट रहे तीन बाइक सवार लोगों पर घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया. बाघ हमले में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीसरे युवक ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना दियूरिया रेंज के खन्नौत नदी के पास की है.
घात लगाकर किया हमला
दअरसल, थाना दियूरिया क्षेत्र निवासी सोनू , कन्हैया लाल और दिक्कू के साथ बीती रात अपनी ससुराल जलालाबाद से बाइक पर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच खन्नौत नदी के किनारे घात लगाकर बैठे बाघ ने बाइक सवार तीनों युवकों पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में कन्हैया लाल औक सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीसरे युवक ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. सुबह बाइक सवार युवकों की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
खौफ में हैं लोग
फिलहाल, वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. बाघ के इस हमले के बाद इलाके के लोग खौफ में हैं. पीलीभीत जिले में बाघ के हमले का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बाघ लोगों पर हमला करते रहे हैं. जंगली जानवर के हमले में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
UP: जनसंख्या नियंत्रण नीति का विरोध करने वालों पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, कही बड़ी बात