Eid-e-Milad-un-Nabi 2022: इटावा में आज ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में शहर के हजारों मुस्लिम अकीदतमंदों ने जोश खरोश से हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चे भी दिखाई दिए. जुलूस में चल रहे अकीदतमंद नाते ए पाक गुनगुनाते रहे. ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. उलेमा इकराम और सीओ सिटी कपिल देव सिंह ने जनपदवासियों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी. ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शहर के कई प्रमुख हिस्सों से गुजरा. जुलूस में शामिल अकीदतमंदों पर छतों से गुलाब जल और फूलों को छिड़का गया.


जगह जगह जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत


जगह जगह जुलूस ए मोहम्मदी का भव्य स्वागत हुआ. जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जिम्मेदारी सीओ सिटी को मिली हुई थी. कपिल देव सिंह ने इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह की तरफ से मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. 50 से ज्यादा सिपाही, 20 दरोगा, 8 इंस्पेक्टर और दो सीओ रेंक के अधिकारियों को जुलूस की सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था. जुलूस में चल रहे मौलाना कारी सरफराज अहमद ने कहा कि आज का दिन पूरी दुनिया के लिए बहुत खास है. अल्लाह के आखिरी पैगंबर मोहम्मद रसूल अल्लाह की आज पैदाइश हुई थी.


Watch: अस्पताल में डॉक्टर कुर्सी से खड़े नहीं हुए तो भड़कीं हरदोई की SDM, वीडियो हुआ वायरल


नबी के बताए रास्ते पर चलने का पैगाम


मोहम्मद साहब की पैदाइश पर आज का दिन खुशियों को इजहार करने का मौका है. जनपद वासियों को आज का दिन बहुत-बहुत मुबारकबाद. उन्होंने तमाम लोगों से नबी के बताए रास्ते पर चलने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि नबी के बताए हुए रास्ते पर चलने से समाज में भाईचारा और अमन कायम हो सकेगा. सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आज जुलूस नया शहर चौकी से रवाना किया गया. 2 किलोमीटर लंबे जुलूस का शांतिपूर्ण तरीके से समापन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कई कदम उठाए गए.


जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत के बयान का सपा सांसद एसटी हसन ने किया समर्थन, बोले- 'बिल्कुल ठीक कहा है'